पीएम ने डीएम कौशल राज शर्मा को पीएम स्वनिधि अवार्ड से किया सम्मानित
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री अवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित किया है। उन्हें यह अवार्ड दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान दिया गया है। पीएम स्वनिधि योजना में बनारस ने लक्ष्य के सापेक्ष 106 फीसदी सफलता प्राप्त की है। यह योजना ठेला पटरी दुकानदारों के लिए है। उन्हें10 हजार रुपये का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाता है।