Updated on 22/April/2022 10:07:22 AM
गाजीपुर। खानपुर क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में सर्पदंश से बालिका मोनी यादव की मौत हो गई। बुधवार की शाम मोनी यादव (8) पुत्री हरिलाल अपने स्वजन के साथ खेत में गेहूं कटाई के समय पास के लहसुन के क्यारी से घांस निकाल रही थी। उसी समय उसके बाएं पैर में सांप ने डस लिया। पैरों से हल्का दिव्यांग मोनी की तबियत बिगड़ते देख स्वजन ने घरेलू उपचार शुरू किया। मोनी के शरीर में नीलापन के साथ हालत बिगड़ने पर घरवाले पास के निजी डाक्टर के पास लेकर गए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अपनी मासूम बेटी के मौत की खबर से मां गीता देवी दहाड़े मार रोने लगीं। इकलौते छोटे भाई अंशु की कलाई सुनी कर गई मोनी की मौत से पूरा गांव गमगीन हो गया। बुधवार को देर रात घरवालों ने सैदपुर स्थित गंगा घाट पर शव का जलप्रवाह कर दिया।