झारखंड में मुठभेड़ में घायल नक्सली का वाराणसी के इस निजी अस्पताल में इलाज, पुलिस को नहीं थी भनक
वाराणसी (जनवार्ता)। झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल हुआ एक नक्सली वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था, जबकि स्थानीय पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। मामला तब सामने आया जब झारखंड पुलिस उसकी तलाश में वाराणसी पहुंची और छानबीन शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के जंगल क्षेत्र में हाल ही में एक मुठभेड़ हुई, जिसमें 36 वर्षीय नक्सली मिथिलेश को पेट में गोली लगी। गंभीर रूप से घायल मिथिलेश फरार होकर वाराणसी आ गया और लंका थाना क्षेत्र स्थित रोहित नगर कॉलोनी के साईं मेडिसिटी प्राइवेट लिमिटेड अस्पताल में भर्ती हो गया। यहां डॉ. विवेकानंद राय की देखरेख में उसका ऑपरेशन किया गया और गोली निकाली गई। फिलहाल उसे अस्पताल के विशेष वार्ड में रखा गया है।
इधर, झारखंड पुलिस जब नक्सली की तलाश करते हुए वाराणसी पहुंची तो सबसे पहले बीएचयू और ट्रामा सेंटर सहित अन्य अस्पतालों में तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लंका थाना पुलिस को सूचित किया। जब लंका पुलिस ने इलाके में जांच की तो रोहित नगर स्थित निजी अस्पताल में मिथिलेश के इलाज की पुष्टि हुई।
मामले को लेकर जब जनवार्ता ने एसीपी भेलूपुर और लंका थाना के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो व्यस्तता का हवाला देते हुए कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल सका।
इस घटनाक्रम ने पुलिस की सतर्कता और खुफिया तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घायल नक्सली का बिना किसी सूचना के निजी अस्पताल में इलाज होना, सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक मानी जा रही है।
वाराणसी #नक्सली #झारखंडपुलिस #BreakingNews #CrimeAlert
(रिपोर्ट: जनवार्ता संवाददाता)