पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने गए पत्रकार की निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस

पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने गए पत्रकार की निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस
ख़बर को शेयर करे

बिहार। पूर्णिया जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार नीलांबर यादव (35) की हत्या कर दी गई। पत्रकार को शुक्रवार की आधी रात के करीब पड़ोसी उनके घर से बुलाकर ले गए थे। उसके बाद पत्रकार का शव घर आया। जानकारी के मुताबिक पत्रकार नीलांबर यादव को पति- पत्नी के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए घर से बुलाकर ले जाया गया था। उसके बाद उनके सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर उनकी जान ले ली गई।

आरोपी परिवार फरार
घटना के बाद आरोपी और उसका परिवार फरार हो गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। परिजन आसपास के लोगों की मदद से नीलांबर यादव को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा है कि झगड़ा को सुलझाने के बहाने बुलाकर अपने घर ले गया, उसके बाद पत्रकार की हत्या कर दी गई। नीलांबर हमेशा लोगों की मदद करते थे। बीती रात वह दंपती के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गए थे।

सबकी मदद करते थे पत्रकार
पत्रकार के परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पत्रकार नीलांबर यादव सबकी मदद करते थे। उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं थी। नीलांबर यादव की पत्नी स्वीटी कुमार ने बताया कि देर रात हम लोग घर में बैठे हुए थे। उसी दौरान पड़ोस में पत्नी-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। उसके बाद पड़ोसी नीलांबर को बुलाने के लिए आए और झगड़ा सुलझाने की बात कहने लगे। उसके बाद नीलांबर घर से निकलकर झगड़ा सुलझाने के लिए गए।

इसे भी पढ़े   17 जुलाई को बैंक,शेयर बाजार सब रहेंगे बैंक,RBI ने बुधवार को क्यों कर दी बैंकों की छुट्टी ?

पत्रकार की निर्मम हत्या
पत्रकार की पत्नी के मुताबिक पड़ोसी नीरज यादव, उसका बेटा निशु यादव, चचेरा भाई प्रमोद यादव ने पूरे परिवार ने मिलकर मेरे पति की निर्मम हत्या की है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से और मामले में शामिल सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। घटना के बाद मृतक के भाई पीतांबर यादव का कहना है कि शुक्रवार देर रात पड़ोस में पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। पति निशु यादव उर्फ निशांत यादव और पत्नी भवानी कुमारी के साथ लड़ाई कर रहा था।

पड़ोसियों ने की हत्या
पत्रकार के भाई के मुताबिक कुछ देर बाद निशु यादव के पिता देर रात करीब सवा एक बजे दरवाजे पर आए और भैया नीलांबर को पुकारने लगे। भैया ने दरवाजा खोला। निशु के पिता ने बेटे और बहू के झगड़े को सुलझाने देने की गुहार लगाई। इसके बाद भैया वहां गए। कुछ देर बाद शोर-शराबा सुनकर जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि भैया बेसुध होकर जमीन पर गिरे हुए थे। हम लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, वारदात के बाद आरोपी समेत घर में मौजूद आरोपी के पिता नीरज यादव, पत्नी भवानी कुमारी समेत सभी लोग घर से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने जताया शोक
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नीलांबर अपने पीछे पत्नी, दो मासूम बच्चे और भाइयों को छोड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। समाजसेवी, राजनीतिक दल के नेता समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों का कहना है कि नीलांबर के जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

इसे भी पढ़े   वर्दी में सिपाही ने साथियों संग परचून दुकानदार को किया अगवा, मांगी 40 हजार की फिरौती

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *