नगरनिगम चौकी के पुलिस कर्मी मॉर्निंग वॉक पर, फरियादी परेशान,नहीं है नौ बजे से पुलिस…………..
–साहब कब आएंगे कही चौकी पर ही ना हो मारपीट
वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा थाना अंतर्गत नगर निगम चौकी पर फरियादी गुहार लगाने मंगलवार की सुबह पहुंचे। लेकिन 11 बज रहा था और चौकी पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है।
फरियादियों कहना है कि सुबह 9 बजे से आकर बैठे हैं लेकिन एक भी पुलिसकर्मी चौकी पर नहीं है और दो पक्ष आमने-सामने बैठा हुआ है। इस मामले में तों ऐसा लग रहा है की दोनों पक्ष आपस में कहासुनी चौकी पर ही हो रही है। यह पंचायत को देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं चौकी पर ही मारपीट ना हो जाए। फरियादी परेशान है लेकिन पुलिसकर्मी कहीं और मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं।
इस मामले पर सिगरा थानेदार का कहना है कि पुलिस कर्मियों की महाशिवरात्रि को देखते हुए ड्यूटी लगाई गई है।जिससे चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है लेकिन चौकी इंचार्ज हैं, वह पहुंच रहे होंगे।