पुलिस ने किया चोरी की घटना को गुमशुदगी में दर्ज
-दुर्गाकुण्ड पुलिस का कारनामा,चोरी का वीडियो वायरल
वाराणसी। शहर में लगातार पुलिसकर्मियों का नया-नया कारनामा सामने आ रहा है, कहीं किसी से लूट खसोट मचाया तो कही जमकर पिटाई की। कुछ ऐसा ही मामला दुर्गाकुण्ड स्थित कूष्मांडा मन्दिर का है। जहां विदेशी महिला के साथ दो महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और जब पीड़ित महिला स्थानीय पुलिस से गुहार लगाने पहुंची तो पुलिस ने ज्ञान देते हुए चोरी की घटना को गुमशुदगी में दर्ज कर दिया।
इस दौरान जनवार्ता की टीम से महिला के साथ मान्यता प्राप्त गाइड मुकेश का कहना है कि सुबह लगभग 9:30 पर कूष्माण्डा देवी का दर्शन पूजन करके विदेशी महिला मेहमान बाहर निकली तो उसी दौरान दो महिलाओं ने विदेशी मेहमान के पिड्डू बैग से पर्स उड़ा दिया। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, दस हजार रुपये नक द सहित जरूरी कागजात थे।
उन्होंने बताया कि जब शाम को विदेशी मेहमान क्रूज पर गई तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद हम लोग मंदिर के चंद कदमों की दूरी पर दुर्गाकुण्ड चौकी पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तो दरोगा हिमांशु मिश्रा मौजूद रहे और उन्हें अपनी घटना को विस्तार से बताया और मदद की गुहार लगायी गयी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि दौड़ना पड़ेगा और थाना भेलूपुर भी जाना होगा। यह सब सुनकर पीड़ित महिला ने कहा कि जो लिखना है लिख दीजिये। उसके बाद चोरी की घटना को गुमशुदगी में दर्ज कर लिया।
इस मामले पर जनवार्ता की टीम ने पक्ष जानने के लिए भेलूपुर थानेदार के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया तो फोन नहीं उठा।