पुलिसकर्मियों ने सिपाही की बीवी के साथ की छेड़छाड़,तीन कर्मी निलंबित
आजमगढ़। आजमगढ़ में पुलिस लाइन परिसर में रविवार रात अपने आवास के बाहर टहल रही पुलिस कर्मी की पत्नी के साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के गनर व उसके दो सहयोगियों ने छोड़खानी की। विरोध करने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। शिकायत एसपी तक पहुंची तो उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराई। जिसमें आरोप की पुष्टि होने पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। दो पुलिस कर्मी हिरासत में भी ले लिए गए हैं।
यूपी डायल 112 में तैनात एक पुलिस कर्मी परिवार के साथ पुलिस लाइन में मिले सरकारी आवास में रहता है। रविवार को वह ड्यूटी पर था। देर शाम उसकी पत्नी अपने आवास के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी का नशे में धुत गनर वहां पहुंचा और महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। सिपाही की पत्नी ने गनर की हरकत का विरोध किया और इसकी सूचना अपने पति के एक सहयोगी को दी। जिस पर पति का साथी सिपाही भी वहां पहुंच गया।
इसके बाद आरोपी गनर विजेंद्र सिंह ने अपने सहयोगियों दिवाकर सिंह व मनीष मिश्रा के साथ उस पर हमला कर दिया। इसके बाद रात में ही घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को दी गई। जिस पर एसपी ने रात में ही प्रकरण की जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट में आरोप की पुष्टि होने पर एसपी ने तीनों आरोपित आरक्षियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया। सूत्रों के अनुसार दो आरोपी पुलिस कर्मियों विजेंद्र सिंह व दिवाकर सिंह को हिरासत में भी ले लिया गया है।
अब पुलिस लाइन भी नहीं महिलाओं के लिए सुरक्षित
महिलाओं संग अपराध पर लगाम को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते हो लेकिन वास्तव में तस्वीर इसके विपरीत है। जब पुलिस लाइन जैसे अति सुरक्षित स्थान पर भी महिलाओं की अस्मिता सुरक्षित नहीं है तो अन्य स्थानों पर क्या हाल होगा। पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों द्वारा ही पुलिस कर्मी की पत्नी के साथ छेड़खानी की घटना ने जनपद पुलिस की साख पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।