दिल्ली में प्रदूषण से मचा कोहराम,क्या बंद होंगे स्कूल और लागू होगा ग्रैप-3? जानें जवाब
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण के कारण हाहाकार मचा हुआ है। घरों के बाहर नजर डालने पर स्मॉग नजर आता है। देश की राजधानी हर साल की तरह गैस चैम्बर बन चुकी है और सांस लेना तक दूभर हो गया है। लेकिन फिलहाल दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-3) लागू नहीं होगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार ग्रैप-3 पर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन की बैठक ली। बुधवार को इस सीजन में पहली बार AQI गंभीर के स्तर तक पहुंच गई।
कब लागू होता है ग्रैप-3?
कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने इस स्थिति को अत्यधिक धुंध की प्रासंगिक घटना बताया है। ग्रैप-3 तब लागू किया जाता है, जब वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच जाता है। इस प्लान के तहत कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ पर बैन लगा दिया जाता है।राज्य सरकारें कक्षा 5 तक की कक्षाओं को रद्द कर देती हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
गोपाल राय ने आगे कहा, ग्रैप 3 लागू नहीं करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि यह अनुमान है कि मौसम की स्थिति में सुधार आएगा, जिससे शहर में AQI खुद ही कम हो जाएगा।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने सभी विभागों से ग्रैप-2 के प्रावधानों को लागू करने को कहा है ताकि दिल्ली में प्रदूषण को कम किया जा सके।
दिल्ली के प्रदूषण पर गोपाल राय ने क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपाल राय ने कहा कि कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी (CAQM) की ग्रैप-3 पर बुधवार को एक बैठक हुई थी। स्थिति को परखने के बाद यह तय हुआ कि दिल्ली में ग्रैप-3 लागू नहीं होगा। विभिन्न विभागों की तमाम स्कीमें ग्रैप-2 के मुताबिक ही चलेंगी।
विभागों से कहा गया है कि वे GRAP-II के प्रावधानों का सख्ती से पालन करें, ताकि हम GRAP-III तक पहुंचने की स्थिति में न पहुंचें। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर प्रभावी रूप से नजर रख रही है। गोपाल राय ने कहा, ‘इस सर्दी के मौसम में दिल्ली में पिछले दो दिनों में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को पार कर गया है। आईएमडी के विश्लेषण में दिल्ली में एक्यूआई में अचानक इजाफे के दो कारण बताए गए हैं – पहला, पहाड़ों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई और दिल्ली में कोहरा छाया; दूसरा, धीमी हवा की गति।।।आज से हवा की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है।’