तेलंगाना में लगे राहुल गांधी की सभा से पहले पोस्टर

तेलंगाना में लगे राहुल गांधी की सभा से पहले पोस्टर
ख़बर को शेयर करे

तेलंगाना। राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे से पहले निजामाबाद और बोधन निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए हैं। सीधे सीधे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर प्रहार किया गया है। उन्हें बच्चों का हत्यारा नाम से पुकारा गया है।

तेलंगाना में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीआरएस 88 सीटों पर जीती थी। कांग्रेस 21 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। मुकाबले में भाजपा भी है। जनता से वोट अपील करने के लिए दिग्गज पहुंच रहे हैं। 30 नवंबर को चुनाव से पहले माहौल जबरदस्त है। कांग्रेस के राहुल गांधी,मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी की जनसभाओं से पहले पोस्टर्स पट गए हैं। इनमें राहुल गांधी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेवंत रेड्डी का चेहरा इसमें है। देखें पोस्ट-

पोस्टर में हत्या की बात?
पोस्टर्स में बेल्लारी का मसला उठाया गया है। ये तेलंगाना से सटा है। मामला कर्नाटक के बेल्लारी में जींस बनाने वाले उद्योगों के लिए बिजली कटौती उठाया गया है। लिखा है- “आप मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। आप वही हैं, जिसने हमारे बच्चों को मार डाला, आपको माफी मांगनी होगी। आपको जमीन पर अपनी नाक रगड़नी होगी। कर्नाटक में बिजली की समस्या, नौकरी नहीं, कांग्रेस को वोट देने के पाप का फल है बेरोजगारी।’

कांग्रेस कर रही सभाएं
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को तेलंगाना में एक साथ नौ रैलियां कर अपनी ताकत झोंकी थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नलगोंडा आलमपुर में चुनाव प्रचार किया तो राहुल गांधी ने जुक्कल, मेडक, तंदूर और खैरताबाद में जनसभा संबोधित की। तो प्रियंका गांधी ने पालकुर्थी, हुस्नाबाद और धरमपुरी में प्रचार का कार्यभार संभाला।

इसे भी पढ़े   महिला को भ्रमित कर ले उड़े गहने

119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान
देश के 3 राज्यों मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग संपन्न हो चुकी है तो राजस्थान में मतदान शनिवार (25 नवंबर) को हो रहा है। तेलंगाना आखिरी राज्य हैं। जहां जनता मताधिकार का प्रयोग करेगी। यहां 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *