पंडित किशन महाराज की बंदिशों की प्रस्तुति

पंडित किशन महाराज की बंदिशों की प्रस्तुति
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। विश्वविख्यात तबला सम्राट पद्म विभूषण पण्डित किशन महाराज के जन्म-शताब्दी वर्ष के समापन पर “पंडित किशन महाराज फाउंडेशन” द्वारा दो दिवसीय संगीत-महोत्सव स्वरांजलि की दूसरी संध्या का शुभारम्भ कबीरचौरा स्थित सरोजा पैलेस के भव्य सभागार में हुआ।
महोत्सव की प्रथम प्रस्तुति में काशी के गुणी सितारवादक व पंडित किशन महाराज के दौहित्र अमरेन्द्र मिश्र ने अपने दक्ष साथी कलाकारों के साथ बनारसिया ग्रुप की प्रस्तुति की जिसमें अमरेन्द्र मिश्र (सहतार), शानू मिश्र (सिंथेसाइजर), आदित्य मिश्र (तबला) अमृत मिश्र (पखावज), सुधीर गौतम(बांसुरी), रवि त्रिपाठी (काखून) ने सुमधुर संगति प्रदान की।
दूसरी प्रस्तुति में काशी के सुप्रसिद्ध सिद्धहस्त पंडित प्रवीण उद्धव ने अपने 51 तबला साधकों के साथ पंडित किशन महाराज की बंदिशों की प्रस्तुति की जिसमें सर्वप्रथम महाराज की की प्रिय गणेश परन.उठान, ठेके की चलन, गतें, टुकड़े आदि के माध्यम से तलांजलि दी।
इसके बाद आज की अंतिम प्रस्तुति में विख्यात भजन व गज़ल गायक जोड़ी पद्मश्री अहमद हुसैन व मुहम्मद हुसैन (जयपुर) ने अपने शानदार भजन एवम् ग़ज़लों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
स्वरांजलि कार्यक्रम की द्वितीय संध्या का शुभारंभ बनारस के लोकप्रिय नेता उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ द्वारा दीप प्रज्वलन व पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वाराणसी के लोकप्रिय आयुक्त कौशलराज शर्मा का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री धर्मेन्द्र सिंह,वाराणसी के प्रमुख शिक्षाविद आशा एजुकेशनल ग्रुप के चैयरमैन प्रभात सिंह मिंटू,आर.पी.सिंह, संजीव शारदा को अध्यक्ष अशोक जी , उपाध्यक्षद्वय राजेश जैन, उदय राव, नीरज शर्मा, मोहन दूबे, विनोदशंकर उपाध्याय व सचिव अंजलि मिश्रा द्वारा पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्रम एवम् मोमेंटो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था की सचिव श्रीमती अंजलि मिश्रा द्वारा धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया।

इसे भी पढ़े   वाराणसी पुलिस ने देह व्यापर से विवाहिता को कराया मुक्त

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *