Updated on 23/June/2022 2:27:42 PM
लखनऊ। लखनऊ के पत्रकारपुरम में द मून स्टार होटल है। जहां के एक कमरे में बुधवार रात बहराइच निवासी प्रापर्टी डीलर ललित रस्तोगी (44) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह मंगलवार को होटल में रुकने आए थे। बुधवार रात में जब वो डिनर कि लिए कमरे से नहीं निकले तो प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। होटल मैनेजर के अनुसार ललित अक्सर इस होटल में आते थे। यहां उनसे एक महिला भी मिलने आती थी। इस महिला के बारे में भी पता किया जा रहा है। मंगलवार को आखिरी बार वो उनसे मिलने आई थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था कि उसके परिवार को उसकी मौत का जिम्मेदार न माना जाये। वह काफी टूट चुके हैं।पुलिस के मुताबिक कमरे में कोई ऐसी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली जो हत्या की तरफ इशारा कर रही हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच और कार्रवाई की दिशा तय होगी।