Homeराज्य की खबरेंBHU में Phd प्रवेश नियमावली के खिलाफ 18 दिनों से धरना जारी,कुलपति...

BHU में Phd प्रवेश नियमावली के खिलाफ 18 दिनों से धरना जारी,कुलपति जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नए सत्र पीएचडी प्रवेश नियमावली के खिलाफ 18 दिनों से छात्रों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को धरना दे रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रदर्शन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि हमारी सभी मांगे छात्रहित से जुड़ी हुई है। इससे किसी भी हाल में हम समझौता नहीं करेंगे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी छात्रों को मनाने का प्रयास लगातार जारी है।

गुरुवार के दिन छात्रों का संदेश कुलपति तक पहुंचा है और बहुत जल्द इस मामले का निस्तारण किया जा सकता है,जिससे छात्रों का धरना प्रदर्शन समाप्त हो सके। विश्वविद्यालय के शोध छात्र पतंजलि पांडे ने बातचीत के दौरान बताया कि हम सभी छात्र पीएचडी प्रवेश नियमावली को लेकर बीते 18 दिनों से प्रदर्शन कर रहें हैं। जिसमें शोध छात्रों के हित से जुड़े 11 सूत्रीय मांग शामिल है। निर्धारित सीटों पर अधिक संख्या में छात्रों को बुलाना, विषय के आधार पर कम सीटे निकालना, जैसे कई प्रमुख मांग इसमें शामिल है।

कुलपति जल्द ले सकते हैं फैसला
पतंजलि पांडे ने कहा, हम सभी छात्रों का संदेश गुरुवार को कुलपति तक पहुंचा है और बहुत जल्द छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल भी BHU कुलपति से मुलाकात कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी हमारे सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की उम्मीद हैं।

11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
इस संबंध में छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल कुलपति से बहुत जल्द मुलाकात कर सकता है। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि छात्रों के 11 सूत्रीय मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से निर्णय लिए जा सकते हैं। ऐसे में बीते 18 दिनों से Phd नियमावली को लेकर धरना दे रहे काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्रों की मांग सुनी जाती है तो यह उनकी बड़ी जीत होगी। मिली जानकारी के अनुसार आज या कल तक इस पर फैसला लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़े   जेलेंस्की ने लिखा PM मोदी को पत्र,की मानवीय सहायता की मांग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img