राधिका मर्चेंट ने साड़ी पहन तोड़ दिए प्रेग्नेंसी रूमर्स,ननद ईशा अंबानी के साथ मनीष की पार्टी में आईं नजर

राधिका मर्चेंट ने साड़ी पहन तोड़ दिए प्रेग्नेंसी रूमर्स,ननद ईशा अंबानी के साथ मनीष की पार्टी में आईं नजर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। यह सारा मामला मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के निवास एंटीलिया पर मनाए जाने वाले गणेश उत्सव का है। इस साल का गणेश उत्सव अनंत अंबानी की ओर से रखा गया था, जिसमें बतौर छोटी बहू के तौर पर शामिल हुईं राधिका ने कलरफुल साड़ी पहनी थी।

सिल्क की इस साड़ी पर येलो-पिंक, पर्पल, ग्रीन और ब्लू कलर से पेस्टल टोन्स बनाए गए थे, जिस पर ओवरऑल सिल्वर एंड गोल्डन कलर का फ्लोरल एंड बेल प्रिंट था। इसकी बॉर्डर को थ्रेड, जरदोजी-जरी, मोती से सजाया था, जिसके साथ राधिका ने सितारा वर्क वाला ब्लाउज पहना था।

क्यों लगा वह प्रेग्नेंट हैं?
राधिका की फैशनेबल अपीरियंस को हमेशा ही नोटिस किया जाता है। इस इवेंट के दिन भी यही हुआ था। उन्होंने अपनी खूबसूरत साड़ी को फ्री-पल्लू में स्टाइल किया था, जिसको राउंड ऑफ करते हुए अपने दूसरे हाथ में टक इन किया था।

यही नहीं, इस दौरान वह बहुत ही ज्यादा संभलकर चल रही थीं, जिसकी वजह से लोगों ने यह अनुमान लगा लिया कि अंबानी परिवार की छोटी बहू प्रेग्नेंट है। हालांकि, अब जब राधिका मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शामिल हुईं, तो उन्होंने अपने लुक से एक झटके में साफ कर दिया वह प्रेग्नेंट नहीं है।

पहन डाली मनीष मल्होत्रा की साड़ी
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शरीक होने के लिए राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर के कलेक्शन से ही पेस्टल कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर रेशम के धागों के साथ हाथ का खूबसूरत काम किया गया था। इस ऑउटफिट में फ्लोरसेंट डिजाइन बनाया गया था, जिसे कलरफुल थ्रेड के साथ सजाया गया।

इसे भी पढ़े   तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए लाया गया सफदरगंज अस्पताल

वहीं साड़ी में ऊम्फ फैक्टर क्रिएट करने के लिए राधिका ने गोल्डन कलर का डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था, जिसके साथ अपने पल्लू को कमर से ढीला छोड़ते हुए ड्रेप किया था। अगर आप राधिका के इस ड्रेपिंग स्टाइल को ध्यान से नोटिस करें, तो आपको पता चलेगा कि मिसेज अंबानी कहीं से भी गर्भवती नहीं लग रहीं। उनका फिगर पहले की तरह फिट है।

लुक में नहीं छोड़ी कोई कसर
अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए राधिका ने फेस पर मिनिमल मेकअप लगाया था, जिसके साथ उन्होंने कानों में स्टड्स इयरिंग्स डाले थे। वहीं उन्होंने अपने एक हाथ में बड़ा सा ब्रेसलेट डाला हुआ था, जिसके साथ गले में किसी नेकलेस की जगह अपना मंगलसूत्र पहना था।

आपको बता दें कि राधिका के मंगलसूत्र में काले मोती लगे हैं और दोनों साइड पर सोने से बने आर और ए एल्फाबेट भी देखे जा सकते हैं। वहीं बीच का पेंडेंट पूरी तरह से डायमंड मेड है, जिनका आकार ट्रिलियंट, कुशन और पीयर शेप्ड में रखा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *