राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण, अखिलेश ने ये दिया जवाब

राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण, अखिलेश ने ये दिया जवाब
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ | कांग्रेस नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेज ही दिया। इस पर अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर जवाब दिया और उसे अपने ट्वटिर अकाउंट से साझा भी कर दिया।

बीते 29 दिसंबर को अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें राहुल गांधी की ओर से कोई निमंत्रण नहीं मिला है। अखिलेश के बयान के बाद अब राहुल गांधी ने उन्हें निमंत्रण भेजा तो अखिलेश ने भी राहुल को शुक्रिया कहा है।

अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को भेजे गए पत्र में कहा है कि प्रिय राहुल जी, भारत जोड़ो यात्रा में निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं भारत जोड़ो की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

अखिलेश ने आगे लिखा है कि भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करूणा, सहयोग और सौहार्द्र ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं। आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

हालांकि, अखिलेश यादव खुद यात्रा में शामिल होंगे या नहीं इस पर उन्होंने पत्र में कुछ भी नहीं कहा।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   अखिलेश का बीजेपी पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *