नोटों की बारिश: जेसीबी-छत से दूल्हे वालों ने उड़ा डाले 20 लाख रुपये,लूटकर मालामाल हुए गांव वाले

नोटों की बारिश: जेसीबी-छत से दूल्हे वालों ने उड़ा डाले 20 लाख रुपये,लूटकर मालामाल हुए गांव वाले
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव में एक शादी के दौरान हुई एक अजीबो-गरीब घटना ने जिले से लेकर बस्ती तक सनसनी मचा दी है। शादी में बारात के दौरान लाखों रुपये हवा में उड़ाए गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के के घरवाले छत और जेसीबी पर चढ़कर सौ,दो सौ,पांच सौ के नोट हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं। हवा में उड़ते हुए इन नोटों को गांव के लोग लूटते भी दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में लड़के के घरवाले नोटों को इस तरह से फेंक रहे थे जैसे वह कागज के टुकड़े हों। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि इस शादी में करीब 20 लाख रुपये हवा में उड़ा दिए गए थे।

लड़के के परिवार वालों ने उड़ाए जमकर नोट
यह वीडियो देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान की शादी के दौरान का है, जो सदर थाना क्षेत्र के तहत आता है। शादी के इस मौके पर लड़के के परिवार ने बारात की रवानगी के दौरान इन नोटों को हवा में उड़ाने का फैसला लिया। शादी में शामिल लोग इस दृश्य को देखकर हैरान थे, और बहुत से लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे।

हवा में उड़ते नोटों को लूटने में लगे लोग
वीडियो में यह भी देखा गया कि लोग हवा में उड़ते नोटों को लूटने में लगे थे, और यह स्थिति काफी अराजक हो गई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कई लोग इस व्यवहार को फिजूलखर्ची और दिखावा मानते हुए आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक शादी की खुशी का हिस्सा मानते हैं। यह घटना सिद्धार्थनगर में एक नई बहस का कारण बनी है, जिसमें लोगों की नजर में दिखावे की बढ़ती प्रवृत्ति और फिजूलखर्ची पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पिछले साल भी हरियाणा में एक शादी में एक दूल्हे को 20 लाख रुपए के नोटों की माला पहनाई गई थी।

इसे भी पढ़े   दलित छात्रा को आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर किया घायल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *