RDSS: केईआई काम में 30 प्रतिशत पिछड़ी, सर्दियों में खूब कटेगी बिजली…
Kanpur News: आरडीएसएस का काम दिसंबर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य है। अब सर्दियों में अधिक शटडाउन लेकर तेजी से काम कराकर मार्च 2024 तक 60 प्रतिशत काम कराने की बात केईआई की तरफ से कही गई है।
कानपुर शहर में बिजली सुधार की योजना आरडीएसएस का काम कार्यदायी संस्था केईआई केबल को मिला है। पिछले करीब पांच महीने से ठेकेदार काम करा रहे हैं। केस्को इसके लिए शहर के लगभग हर हिस्से में शटडाउन भी ले रहा है। हालांकि काम बेहद सुस्त गति में है। अभी 20 प्रतिशत काम ही हो सका है। इस समय तक 50 प्रतिशत तक काम पूरा हो जाना चाहिए थे। चूंकि मार्च तक 60 प्रतिशत काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में सर्दी में भी शटडाउन के नाम पर भीषण कटौती होगी। इससे आम जनता को काफी दिक्कत होने वाली है।
नगर निगम से रोड कटिंग की अनुमति लेने में दिक्कतें
आरडीएसएस के तहत 5058 किमी एलटी लाइनों को ओवरहेड और अंडरग्राउंड करना है। पिछले दिनों गर्मी में शटडाउन लेने में दिक्कतें हुईं। बारिश में काम नहीं हो सका। इसके अलावा नगर निगम से सड़क किनारे खोदाई कराने में अनुमति मिलने में दिक्कतें आने से काम धीमा हुआ है। आरडीएसएस का काम दिसंबर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य है। अब सर्दियों में अधिक शटडाउन लेकर तेजी से काम कराकर मार्च 2024 तक 60 प्रतिशत काम कराने की बात केईआई की तरफ से कही गई है।
आरडीएसएस के तहत ये काम हो रहे
- 11 केवीए के हाईटेंशन ओवरहेड फीडरों का लोड कम करने के लिए 70.4 किमी नए फीडर का काम होना है। ओवरलोड भूमिगत फीडर 49 किमी बनाए जाएंगे।
- 405 किमी जर्जर ओवरहेड हाईटेंशन लाइनें बदली जानी हैं। 15.2 किमी जर्जर अडरग्राउंड हाईटेंशन लाइनों को बदलना है।
- अंडरग्राउंड केस्को सबस्टेशनों में बी पैनल से सी टाइप पैनल तक 1600 किमी भूमिगत आर्मर्ड केबल डाली जानी है
- सी टाइप पैनल से स्मार्ट मीटरों तक जाने 2050 किमी सर्विस आर्मर्ड केबल डाली जानी है।
- बिजली के खंभों से स्मार्ट मीटर तक 768 किमी आर्मर्ड सर्विस केबल बदलनी है
- छह सबस्टेशनों में सात कैपेसिटर बैंक लगाए जाने हैं। आलूमंडी, आरपीएच ओल्ड, कर्रही, अहिरवां, केसा कालोनी विकासनगर में एक-एक और दादानगर पॉलीमर सबस्टेशन में दो कैपेसिटर बैंक लगने हैं।
आरडीएसएस के तहत हो रहे कामों की समीक्षा में काम धीमा हुआ है। केईआई से काम में तेजी लाने को कहा है। सर्दियों में तेजी से काम कराकर लक्ष्य का को पूरा करने को कहा है।