इनकम टैक्स विभाग में 291 पदों पर निकली भर्ती,ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली। इनकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 291 पदों पर जारी कर दिया है। भर्ती के जरिए इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट, मल्टीटास्किंग स्टाफ और कैंटीन अटेंडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इनकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है। फीस का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
आयु सीमा
इनकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 में मल्टीटास्किंग स्टाफ और कैंटीन अटेंडेंट के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रखी गई है। वहीं, स्टेनोग्राफर और टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक रखी गई है।
जानकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
इनकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 में मल्टी टास्किंग स्टाफ और कैंटीन अटेंडेंट पद हेतु योग्यता 10वीं पास रखी गई है। वहीं, अन्य पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है। ऐसे में अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन स्पोर्ट्स क्वॉलिफिकेशन के आधार पर चयन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा और फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।