रूस ने यूक्रेन के ओडेसा में 9 मंजिला बिल्डिंग पर दागी मिसाइल;10 की मौत,7 घायल

रूस ने यूक्रेन के ओडेसा में 9 मंजिला बिल्डिंग पर दागी मिसाइल;10 की मौत,7 घायल
ख़बर को शेयर करे

मॉस्को। रूस और यूक्रेन की जंग को चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं,लेकिन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोगों की जान जाने के बाद भी रूस किसी तरह से पीछे हटने को तैयार नहीं है। रूसी सैनिकों के हमले पहले की तरह जारी हैं।

गुरुवार-शुक्रवार के बीच की दरम्यानी रात ढाई बजे रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के ओडेसा ओब्लास्ट में एक 9 मंजिला बिल्डिंग को निशाना बनाया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, 7 से ज्यादा घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रूसी सैनिकों ने बिल्डिंग पर मिसाइल दागी। हमले के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

इससे पहले 27 जून को रूस ने यूक्रेन के एक सेंट्रल मॉल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 18 नागरिकों की मौत हो गई थी। हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति पुतिन को आतंकवादी बताया था।

लिसिचांस्क में रूस ने हमले तेज किए
जंग के 127वें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन के एक शहर लिसिचांस्क में हमले तेज कर दिए, जिसके बाद वहां के हालात काफी खराब हो गए। यह जानकारी लुगांस्क के गवर्नर ने सर्गेई गेडे ने गुरुवार को दी। गवर्नर ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि रूसी गोलाबारी के चलते वहां के नागरिकों का निकलना मुश्किल हो गया है।

सर्गेई के मुताबिक रूसी सेना अलग-अलग दिशाओं से लिसिचन्स्क की ओर बढ़ रही है। एक दिन पहले यानी बुधवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर माइकोलाइव में एक बिल्डिंग पर हमले किए थे। हमले में 2 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई, 3 घायल हो गए।

इसे भी पढ़े   बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट:ईशान ने जमाई फास्टेस्ट डबल सेंचुरी,विराट का वनडे में शतक

स्वीडन-फिनलैंड को NATO में शामिल करने की दिशा पर रूस सख्त
स्वीडन और फिनलैंड के NATO में शामिल होने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रतिक्रिया दी है। पुतिन ने कहा कि फिनलैंड और स्वीडन के NATO में शामिल होने पर यूक्रेन जैसी समस्या नहीं होगी।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर दोनों देश NATO में शामिल होना चाहते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन अगर दोनों देश NATO में शामिल हो गए, तो हमारे रिश्तों में कुछ तनाव रहेगा। हालांकि, कुछ दिन पहले पुतिन ने कहा था कि अगर फिनलैंड और स्‍वीडन ने रूस के बॉर्डर के पास हथियार तैनात किए तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा।

दरअसल, मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि NATO को फिनलैंड और स्वीडन को सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करते हुए गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा- स्वीडन और फिनलैंड का नाटो में शामिल होने का फैसला हमें और भी मजबूत बनाने जा रहा है।

स्नेक आईलैंड फिर यूक्रेन के पास
जंग के दौरान ऐसा पहली बार ऐसा हुआ जब रूस ने यूक्रेन की किसी जगह को अपनी मर्जी से छोड़ा हो। हालांकि, दूसरी तरफ यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसकी सेना ने रूस सेना को इस आईलैंड से भागने पर मजबूर कर दिया है। रूस और यूक्रेन के बीच ब्लैक सी में मौजूद स्नेक आईलैंड रणनीतिक लिहाज से काफी अहम है।

इस आईलैंड के करीब से ही यूक्रेन के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स और गेहूं एक्सपोर्ट किए जाते हैं। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा- हमने मानवीय आधार पर यह जगह छोड़ने का फैसला किया है। इस आईलैंड को जिमिनी आईलैंड भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़े   बिना ब्लाउज उर्फी जावेद ने पहनी ट्रांसपेरेंट साड़ी

पुतिन का बोरिस जॉनसन पर पलटवार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मजाक का जवाब दिया। जॉनसन पर पलटवार करते हुए पुतिन ने कहा कि मेरे मुकाबले जॉनसन को शर्टलेस देखना बहुत बड़ा मजाक होगा। तुर्कमेनिस्तान पहुंचे पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के पक्ष में मेरी आलोचना करने वाले पश्चिमी नेता शराब खोरी करते हैं और फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं।

चार दिन पहले जॉनसन ने पुतिन की शर्टलेस तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए G-7 नेताओं से कहा था कि हमें भी अपने पैक दिखाने चाहिए। जर्मनी में हुई G-7 बैठक में इन नेताओं ने लंच के दौरान पुतिन की उस तस्वीर का मजाक बनाया, जिसमें वह बिना किसी शर्ट के एक घोड़े पर बैठे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मजाक की शुरुआत की। उन्होंने कहा- जैकेट पहनें? जैकेट उतारें? इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- फोटो खिंचाने का इंतजार कीजिए। बोरिस जॉनसन ने फिर कहा- हमें ये दिखाना होगा कि हम पुतिन से ज्यादा मजबूत हैं।

रूस-यूक्रेन दोनों देशों ने एक दूसरे के 144 कैदी रिहा किए
कीव और मॉस्को के बीच बातचीत से एक और उम्मीद की किरण नजर आई। रूस ने यूक्रेन को उसके 144 कैदी सौंपे। यही काम यूक्रेन ने भी किया और रूस के 144 कैदी रिहा कर दिए। जंग के चार महीने गुजर जाने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों देशों ने बातचीत के बाद कोई पॉजिटिव स्टेप लिया हो। खासतौर पर तब जबकि रूस मारियुपोल जैसे अहम शहर पर कब्जा कर चुका है। इस शहर में अब भी 15,000 हजार लोग एक तरह से बंधक हैं।

इसे भी पढ़े   बेलारूस के मानवाधिकार को नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान किया गया

इस बीच,NATO देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मीटिंग मैड्रिड में जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साफ कर चुके हैं यूरोप में अमेरिकी फौज बढ़ाई जाएगी। अमेरिकी की पांचवी कोर को पोलैंड में तैनात किया जा रहा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *