अरुणाचल में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलटों की तलाश जारी

अरुणाचल में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलटों की तलाश जारी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी (जब सैनिकों के एक समूह को किसी विशिष्ट मिशन पर भेजा जाता है, तो उसे ऑपरेशन सॉर्टी कहा जाता है। ऑपरेशन सॉर्टी के तहत एक फाइटर पायलट के लिए लक्ष्य पर बम गिराने और बेस पर लौटने का मिशन शामिल होता है) उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। खोज दलों को मौके पर भेज दिया गया है।

पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया गया है। सेना के सूत्र ने इस बात की जानकारी दी।

हेलिकॉप्टर का बीच रास्ते में टूटा संपर्क
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने कहा कि सेना के एक हेलिकॉप्टर का बीच रास्ते में संपर्क टूट गया और सेंगे गांव से मिसामारी के रास्ते में उसका पता नहीं चल सका। दोपहर करीब 12.30 बजे बंगजालेप, दिरांग थाने के ग्रामीणों ने बताया कि एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिला है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   दो दशक बाद फिर से टाटा के आईपीओ की धूम,ग्रे मार्केट में अभी से रिकॉर्ड बनाने लगा प्रीमियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *