आजमगढ़। दिनदहाड़े गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या। अब्दुल रशीद व शोएब अख्तर की गोली मारकर हुई हत्या। मामला दो समुदाय का होने की वजह से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। वर्ष 2022 में मृतक पिता पुत्र से विपक्षियों के बीच हुई थी मारपीट। दुकान पर कस्टमर को लेकर हुई मतभेद के बाद हुई थी मारपीट। हत्यारोपी व आरोपी का महराजगंज में है आमने-सामने कपड़े का दुकान। महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में हुई डबल मर्डर की वारदात।
आजमगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी, भारी पुलिसबल तैनात
RELATED ARTICLES