कंझावला केस में निधि की माँ का सनसनी खेज खुलासा

कंझावला केस में निधि की माँ का सनसनी खेज खुलासा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । नव वर्ष पर दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय अंजलि को बलेनो कार सवार पांच युवकों द्वारा कई किलोमीटर तक घसीटकर मार डालने की दर्दनाक घटना को लेकर राजधानी सहित देशभर में आक्रोश है। मामले के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस सच की तलाश कर रही है। पुलिस मामले में हादसे के वक्त मृतका अंजलि के साथ मौजूद रही सहेली निधि की भूमिका संदिग्ध मान रही है।

“उस लड़की को मारा गया है”
पुलिस को निधि के बयान और सीसीटीवी फुटेज व अन्य चश्मदीद के बयान में एकरुपता नहीं मिली है। ताजा मामले में चश्मदीद निधि की मां सुदेश ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कहा, “निधि घटना की रात 3 बजे घर आई थी। वो बहुत ज्यादा घबराई हुई थी। अंजलि(मृतका) की मां गलत बोल रही हैं। निधि ने बताया था कि बहुत तगड़ा एक्सीडेंट हुआ है। उस लड़की को मारा गया है। वो लड़के निधि के ऊपर भी गाड़ी चला रहे थे।”

वारदात में 2 और लोग शामिल, आरोपित और अंजलि की पुरानी पहचान नहीं- पुलिस

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, “आरोपित और अंजलि की पुरानी पहचान की कोई जानकारी नहीं मिली है। हम मामले में दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था। पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है।”

इसे भी पढ़े   निक्की हत्याकांड में साहिल का नया खुलासा, मर्डर के बाद साजिश के तहत डिलीट किए WhatsApp Chats और Photos

उन्होंने आगे कहा, “हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं। हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है। दो अन्य आरोपितों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और आरोपितों की मदद करने की कोशिश करते हुए गलत जानकारी दी है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।”

हीं, मृतका के परिवार और स्थानीय लोग मृतका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय थाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *