Updated on 11/May/2022 5:03:58 PM
नई दिल्ली। अल-जजीरा ने वेस्ट बैंक में अपनी पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत का आरोप इजरायली सेना पर लगाया है। शिरीन की मौत के बाद दुनिया भर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इजरायली सेना पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इस केस में भारत को भी जबरन घसीट लिया है। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के लोगों ने शहबाज पर भी निशाना साधा है।
इजरायल के साथ भारत को लपेटा
शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट में कहा है कि अल-जजीरा से जुड़ी पत्रकार शिरीन की इजरायली सेना के हाथों हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। उत्पीड़ित लोगों की कहानियां सुनाने वालों की आवाज को चुप कराना इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और भारत द्वारा अधिकृत कश्मीर में नियोजित रणनीति का हिस्सा है।