धड़ाम हुए इस कंपनी के शेयर, निवेशकों को हर स्टॉक पर पांच फीसद का नुकसान

धड़ाम हुए इस कंपनी के शेयर, निवेशकों को हर स्टॉक पर पांच फीसद का नुकसान
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । जोमैटो के सह-संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी अफसर गुंजन पाटीदार के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कंपनी का शेयर करीब पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। कंपनी के शेयर में हाल के दिनों में देखी गई ये सबसे बड़ी गिरावट है।

बता दें, आज सुबह बीएसई पर 4.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ शेयर 57.65 पर खुला, जबकि एनएसई पर शेयर 4.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57.30 पर खुला। इस दौरान बीएसई पर शेयरों का वॉल्यूम 14.86 लाख और एनएसई पर ये 2.20 करोड़ रहा।

दिन के कारोबार में संभाला शेयर
जोमैटो के शेयर में दिन के कारोबार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। दोपहर 1:30 तक शेयर एनएसपी 2.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58.80 पर कारोबार कर रहा था, जबकि बीएसई पर शेयर 2.49 प्रतिशत गिरकर 58.75 पर था। इस दौरान शेयर ने एनएसई पर 59.55 के उच्चतम स्तर को भी छुआ।

कंपनी की शुरुआत से जुड़ी थे पाटीदार
बता दें, पाटीदार का नाम कंपनी के उन कुछ चुनिंदा कर्मचारियों में शामिल था, जो कंपनी की शुरुआत से ही जुड़े थे। सोमवार को कंपनी की ओर से दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि पिछले दस सालों से वे कंपनी के साथ जुड़े हुए थे। उनका कंपनी के टेक में कुशल बनाने में बहुत अहम योगदान है। हालांकि, उनकी ओर से इस्तीफा क्यों दिया गया। इस पर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया।

मोहित गुप्ता ने छोड़ी कंपनी
पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक अन्य सह- संस्थापक मोहित गुप्ता ने कंपनी को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 4.5 साल पहले सीईओ के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे और 2020 में उन्हें कंपनी का सह- संस्थापक बना दिया गया था। इससे पहले डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नितिन सवारा और ग्लोबल ग्रोथ के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ झावर ने भी हाल ही में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़े   राजातालाब पुलिस ने 2 कुंतल 17 किलो चोरी के बिजली के तार के साथ पांच शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *