शपथ ग्रहण के 24 घंटे में अजित पवार गुट को झटका, इस सांसद ने कहा-मैं शरद पवार के साथ

शपथ ग्रहण के 24 घंटे में अजित पवार गुट को झटका, इस सांसद ने कहा-मैं शरद पवार के साथ
ख़बर को शेयर करे

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की राजनीति पल-पल बदल रही है। 24 घंटे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। लेकिन अब उनके खेमे के लोग पलटी मारते नजर आ रहे हैं। एनसीपी के सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि वह शरद पवार के साथ हैं। रविवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी कोल्हे मौजूद थे। कोल्हे का पलटी मारना अजित पवार के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

अमोल कोल्हे शिरूर से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,जब दिमाग और दिल के बीच में युद्ध हो तो दिल की सुननी चाहिए। कभी-कभी दिमाग नैतिकता भूल जाता है…लेकिन दिल कभी नहीं। इस ट्वीट में उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पटिल और जितेंद्र अव्हाड को टैग किया है।

कई विधायकों ने नहीं लिया फैसला
पाला बदलने के बाद एनसीपी में कलह को लेकर अजित पवार के गुट ने कहा कि उनको तमाम नेताओं और विधायकों का समर्थन हासिल है। अजित पवार ने भी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही बात कही थी। लेकिन अब कई नेताओं और विधायकों ने शरद पवार के प्रति समर्थन की बात कही है। कुछ विधायक ऐसे हैं,जिन्होंने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

अजित पवार गुट के लिए पार्टी और उसके निशान पर दावा करना तब आसान हो जाएगा,जब उनको एक तिहाई विधायकों का समर्थन मिल जाए। माना जा रहा है कि अजित पवार के साथ 24 विधायक हैं। जबकि शरद पवार का समर्थन करने वालों की तादाद 14 है। 15 विधायक किसी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़े   हावड़ा में लगातार दूसरे दिन हुई हिंसा, ममता बनर्जी ने BJP पर लगाया आरोप

शिंदे कैबिनेट में मंत्री बनने वाले विधायक

अजित पवार (बारामती)

संजय बनसोडे (उद्गीत)

धर्मराव बाबा अत्राम (अहेरी)

छगन भुजबल (येओला)

अनिल पाटिल (अमलनेर)

हसन मुशरिफ (कागल)

अदिति तटकरे (श्रीवर्धन)

दिलीप वाल्से पाटिल (अंबेगांव)

धनंजय मुंडे (परली)

अजित पवार का समर्थन करने वाले विधायक

दीपक चव्हाण (फलटण)

माणिकराव कोकाटे (सिन्नर)

अन्ना बंसोडे (पिंपरी)

दत्ता भरणे (इंडापुर)

शेखर निकम (चिपलून)

संग्राम जगताप (अहमदनगर शहर)

नीलेश लंके (पारनेर)

किरण लाहमाते (अकोले)

इंद्रनील नाइक (पुसद)

नरहरि जिरवाल (डिंडोरी)

सरोज अहिरे (देवलाली)

अशोक पवार (शिरूर)

अतुल बेंके (जुन्नार)

सुनील शेलके (मावल)

सुनील टिंगरे (वडगांव शेरी)

शरद पवार के प्रति समर्थन जताने वाले विधायक

चेतन तुपे (हडपसर)

सुनील भुसारा (विक्रमगढ़)

बालासाहेब पाटिल (कराड उत्तर)

सुमनताई पाटिल (तासगांव)

मानसिंह नाइक (शिराला)

मकरंद पाटिल (वाई)

नवाब मलिक (अणुशक्तिनगर)

दौलत दरोदा (शाहपुर)

संदीप क्षीरसागर (बीड शहर)

प्राजक्त तनपुरे (राहुरी)

रोहित पवार (कर्जत-जामखेड़)

अनिल देखमुख (कटोल)

जीतेंद्र अव्हाड (मुंब्रा)

जयंत पाटिल (वालवा)


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *