Homeराज्य की खबरेंश्री हरी चश्मा वाले का नया शोरूम अब सिगरा में, उद्घाटन पर...

श्री हरी चश्मा वाले का नया शोरूम अब सिगरा में, उद्घाटन पर आज से विशेष छूट

वाराणसी(जनवार्ता) स्व• शीतल दास मंगलानी द्वारा 1954 में बांसफाटक मे स्थापित श्री हरी चश्मा वाले पीढ़ियों से परम्परागत रूप से ग्राहकों के विश्वास को बनाये हुए हैं । श्री हरी चश्मा वाले के संचालक महेश मंगलानी के अनुसार उनकी तीसरी पीढ़ी भी ग्राहकों के साथ उसी प्रकार से पीढ़ियों से अपने दुकान के संबंध को आगे बढ़ा रही हैं।

सुमित मंगलानी ,संचालक

अधिष्ठाता सुपुत्र सुमित मंगलानी ने बताया की हम सिर्फ क्वालिटी प्रोडक्ट में ही डील करते है और यही कारण है 70 वर्षों का विश्वास आज भी कायम है।
श्री हरी चश्मा में सभी प्रमुख अग्रणी ब्रांड के चश्मों के फ्रेम, सनग्लास व कांटेक्ट लेंस उपलब्ध है। Rayban,Emporio Armani, Tommy Hilfiger,Calvin Klein or Crizal लेंस की भरपूर रेंज उपलब्ध है
अपनी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए श्री हरी चश्मा अपनी नयी व बड़ी शाखा सिगरा में ले कर आ रहे हैं जहाँ एक विस्तृत जगह में विस्तृत रेंज व सभी प्रमुख ब्रांड उपलब्ध होंगे ।


नयी शाखा के उदघाटन अवसर पर हरी चश्मा के सिगरा स्टोर में किसी भी खरीद पर 10% की छूट का लाभ उठा सकेगे और छूट 26-29 तक ही रहेगी।
काशी की जनता और समस्त ग्राहकों को 26 जनवरी 2023 को स्टोर के भव्य उद्घाटन पर सादर आमंत्रित करते है।

इसे भी पढ़े   राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला,ना मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकूंगा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img