‘सिंघम अगेन’ की लुढ़की 49% कमाई,200 करोड़ के पार गया कलेक्शन,’भूल भुलैया 3′ ने किया…
नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर साल की दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। एक ‘भूल भुलैया 3’ तो दूसरी ‘सिंघम अगेन’। एक एक्शन से लबरेज है तो दूसरी हॉरर कॉमेडी। दोनों ही हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा है तो दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर काफी फेमस हैं। एक तरफ रोहित शेट्टी तो दूसरी तरफ अनीस बज्मी। अब चौथे दिन तक आते-आते दोनों ही फिल्मों की कमाई में 45 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। मगर एक चीज जो नोटिस करने वाली है वो है दोनों का बजट। तो चलिए ‘भूल भुलैया 3’ vs ‘सिंघम अगेन’ का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं। साथ ही जानिए इनके बजट से लेकर पूरा गणित तक।
‘भूल भुलैया 3’ के चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो सोमवार को इसकी कमाई में 46.27% की गिरावट आई। वहीं ‘सिंघम अगेन’ का कलेक्शन सोमवार को 49.65% तक लुढ़का। इस मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने रोहित शेट्टी की फिल्म से बेहतर बिजनेस किया और हिसाब बराबर कर लिया।
‘सिंघम अगेन’ ने पहले सोमवार को 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मतलब तीसरे दिन की तुलना में इसके बिजनेस में काफी गिरावट देखने को मिली। रविवार को 35।75 करोड़ का कारोबार अजय देगवन की फिल्म का रहा था लेकिन सोमवार को वीक डे होने की वजह से बड़ी गिरावट देखने को मिली।
‘सिंघम अगेन’ का बजट और कलेक्शन
इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ का चार दिनों में कुल इंडिया का नेट कलेक्शन 139.75 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि वर्ल्डवाइड चार दिन में इसने 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 43.5 करोड़ रुपये के साथ खाता खोलने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए अभी भी राह आसान नहीं है। अभी तो अजय देवगन-करीना कपूर की फिल्म अपना मेन बजट भी निकाल नहीं पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ का बजट 300-350 करोड़ रुपये करीब है। मतलब इसे जल्द ही 350 करोड़ के पार की कमाई करनी होगी। मालूम हो, सिंघम अगेन में अजय देवगन-करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, रवि किशन के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ से लेकर दीपिका पादुकोण का भी स्पेशल रोल था।
अब आते हैं कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी की ‘भूल भुलैया 3’ पर जिसे अनीस बज्मी ने बनाया है। सोमवार को इसने 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मतलब पहले सोमवार को सिंघम अगेन और ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई बिल्कुल बराबर थी। इस तरह कार्तिक आर्यन ने महामुकाबला बराबर कर लिया है।
‘भूल भुलैया 3’ का चार दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘भूल भुलैया 3’ ने शुक्रवार को 35।5 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था। इन चार दिनों में 124 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन हो चुका है। जबकि ‘भूल भुलैया 3’ को वर्ल्डवाइड दोहरा शतक लगाने के लिए एक दिन का इंतजार और करना होगा। क्योंकि अभी चार दिन में इसका दुनियाभर में कलेक्शन 187 करोड़ के करीब रहा है। ‘भूल भुलैया 3’ के साथ अच्छी बात ये है कि इसका बजट 150 करोड़ है। मतलब कि रोहित शेट्टी की फिल्म से आधा। ऐसे में ये जल्द ही ब्लॉकबस्टर की राह पर निकलने वाली है।