नेटफ्लिक्स पर आयी सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी की फिल्म

नेटफ्लिक्स पर आयी सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी की फिल्म
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । नये साल का आगमन इस बार वीकेंड पर हो रहा है। कड़ाके की ठंड में अगर बाहर जाकर सेलिब्रेट करने का मूड ना हो तो घर के आरामदायक माहौल में ओटीटी पर अच्छा वक्त गुजारा जा सकता है।

नये साल के जश्न का मजा दोगुना करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डबल एक्सएल स्ट्रीम हो गयी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी लीड रोल्स में हैं। डबल एक्सएल सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर आ रही है। 

प्लस साइज महिलाओं की कहानी

बुधवार को नेटफ्लिक्स ने जानकारी दी कि फिल्म प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गयी है। सतराम रमानी निर्देशित फिल्म का सह निर्माण हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने किया है। डबल एक्सएल में जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

फिल्म की कहानी दो प्लस साइज महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश से है और दूसरी दिल्ली की रहने वाली है। डबल एक्सएल एक पॉजिटिव फिल्म है, जो एक पॉजिटिव मैसेज भी देती है। सिनेमाघरों में फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिरहा है | 

नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म के अलावा वीकेंड पर देखने के लिए काफी कुछ है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई हिंदी फिल्म तारा वर्सेज बिलाल भी इस वीकेंड देख सकते हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर आयी है। हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी लीड रोल्स में हैं। समर इकबाल निर्देशित फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम ने किया है। 

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। इस फिल्म की कहानी पुरुषों के स्त्रियों का डॉक्टर बनने के पीछे दकियानूसी सोच पर प्रहार करती है। आयुष्मान फिल्म में ऐसे ही डॉक्टर के किरदार में हैं, जो एमबीबीएस कर चुका है, मगर पीजी में ऑर्थोपेडिक्स ना मिलने पर सीट बचाने के लिए गायनेकोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, चली नहीं थी।

इसे भी पढ़े    लोकसभा स्पीकर से मिले राहुल गांधी, BJP के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे जवाब

परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू अभिनीत स्पाइ फिल्म कोडनेम तिरंगा नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। यह फिल्म इस वीकेंड देखी जा सकती है। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय भी न्यू ईयर वीकेंड की वॉच लिस्ट में शामिल की जा सकती है। ये सभी फिल्में इंडिया टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *