कशी के अक्षयवट में जुटी श्रद्धालुओं की भींड,हनुमान जयंती पर विशेष पूजा की गयी

ख़बर को शेयर करे


प्रभु श्रीराम के अन्नय भक्त, वीरता व त्याग के पर्याय शिव के अवतार महाबली हनुमान के जन्मोत्सव पर शिव की नगरी में चहुंओर भक्तिमय माहौल है। बड़ी संख्या में लोगों ने हनुमान जी के दर पर मत्था टेका। उन्हें लड्डू, तुलसी की पत्ती, माला-फूल, सिंदूर अर्पित करके समस्त कष्ट हरने की कामना की। महाबली हनुमान के जन्मोत्सव पर  जय हनुमान ज्ञान गुणसागर, जय कपिश तिहुं लोक उजागर… की गूंज मंदिरों के साथ गलियों और चौराहों पर भी गूंजी। संकट मोचन समेत शहर के अन्य हनुमान मंदिरों में सुबह शुरू हुआ दर्शन-पूजन का दौर देर रात तक चलेगा।

संकट मोचन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रात:काल मंदिर में संकटमोचन को गंगाजल से स्नान के उपरांत नवीन वस्त्र धारण कराया गया। इसके उपरांत हनुमान जी का तुलसी, कमल, गुलाब और गेंदा के फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। संकटमोचन की भव्य आरती उतारी गई। मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए। सुबह से ही अनवरत कतार लगी है।

काशी विश्वनाथ धाम स्थित अक्षयवट मंदिर में पवन पुत्र का विधि-विधान से जन्मोत्सव मना। प्रभु का पुष्पों से श्रृंगार किया गया। अक्षयवट हनुमान को लड्डू का भोग और सिंदूर अर्पित कर भक्तों ने आशीष लिया।हनुमान घाट स्थित बड़े हनुमानजी की झांकी और दुर्गाकुंड स्थित बनकटी हनुमान, अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर में भव्य झांकी सजाई गई। चेतसिंह किला स्थित दक्षिणमुखी हनुमान, मैदागिन स्थित पातालेश्वर हनुमान समेत जिले के प्रतिष्ठित मंदिरों में विशेष शृंगार के साथ ही पूजन-अर्चन किया गया। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   कोर्ट ने मुर्तजा की रिमांड 5 दिन बढ़ाई,अब 16 अप्रैल तक रहेगा एटीएस की कस्‍टडी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *