गाजीपुर : डीएम कार्यालय का बाबू 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार
गाजीपुर (जनवार्ता) । जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई, जब डीएम कार्यालय में तैनात सचिव अभिनव कुमार 20 हजार रुपये की घूस ले रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रेमा शंकर सिन्हा, जो 30 जून को डीएम कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, ने आरोप लगाया कि उनका जीपीएफ भुगतान अब तक लंबित है।
इस सिलसिले में जब उन्होंने जानकारी ली तो अभिनव कुमार ने भुगतान के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।इससे आहत होकर प्रेमा शंकर सिन्हा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने पूरी योजना के साथ जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी को 20 हजार रुपये की पहली किस्त दी, टीम ने तत्काल छापा मारकर अभिनव को पकड़ लिया। बाद में उसे गाजीपुर कोतवाली ले जाया गया।इस घटना की पुष्टि करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और इस मामले में भी दोषी कर्मचारी के खिलाफ कठोर कदम उठाया गया है।