सांसद वीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से की मुलाकात, एक्सप्रेस-वे रूट और खाद संकट पर जताई गहरी चिंता

सांसद वीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से की मुलाकात, एक्सप्रेस-वे रूट और खाद संकट पर जताई गहरी चिंता

भारत माला परियोजना के •रूट की समीक्षा एवं डीएपी-यूरिया की कमी पर जताई चिंता

चंदौली(जनवार्ता)। चंदौली लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को जिलाधिकारी चंदौली से मुलाकात कर किसानों की खाद, सिंचाई और बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।


सांसद ने कहा कि भारत माला परियोजना के तहत प्रस्तावित काशी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का रूट ग्रामीण क्षेत्रों की उपजाऊ भूमि से होकर गुजर रहा है, जिससे हजारों किसानों की कृषि भूमि प्रभावित होगी। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रूट की पुनः समीक्षा की मांग की है।
उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र की प्रतिलिपि सौंपते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे में लिंक रोड और आवश्यकतानुसार अंडरपास शामिल किए जाएं, ताकि किसान अपने खेतों तक पहुंच सकें और उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य न होना पड़े।
प्रमुख मांगें—
डी.ए.पी. और यूरिया की भारी कमी को दूर किया जाए।

बिजली की अनियमित आपूर्ति से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, इसमें सुधार हो।

नलकूपों और पंप कैनालों की मरम्मत तत्काल कराई जाए।

सांसद ने सुझाव दिया कि जिले में एक पीसीएस रैंक के अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कर इन समस्याओं की निगरानी एवं समाधान की जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाना चाहिए।


इस अवसर पर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चंद्रशेखर यादव, नफीस अहमद, डॉ. वीरेंद्र बिंद, मुसाफिर सिंह चौहान, संतोष यादव, अनिल सिंह, सुमित प्रधान, औसाफ गुड्डू, दिलीप पासवान,महेंद्र माही, धीरज पटेल,पारस यादव सहित अनेक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   पूर्वांचल से बिहार तक: डॉ. राजेश मिश्रा को भाजपा की नई रणनीति में बड़ी ज़िम्मेदारी

#ChandauliNews #VirendraSinghMast #KisanSamasya #BharatmalaProject #DAPkhadCrisis #ElectricityIssue #ChandauliDMMeeting #FarmersVoice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *