“योगी को बम उड़ाने धमकी”:पुलिस कंट्रोल रुम-112 के वाट्सएप पर आया मैसेज,FIR

“योगी को बम उड़ाने धमकी”:पुलिस कंट्रोल रुम-112 के वाट्सएप पर आया मैसेज,FIR

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी को बम उड़ाने धमकी देने का मामला सामने आया है। 2 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम-112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज आया। जिसमें लिखा था” मैं सीएम योगी को तीन दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा” इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया।

सीनियर अफसरों ने तुंरत मामले का संज्ञान लिया। साइबर सेल और पुलिस को एक्टिव कर तेजी से जांच करने में लगाया। फिलहाल, अभी तक पता नहीं चल सका है कि किसने धमकी दी। नंबर के जरिए पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

वाट्सएप को लिखा लेटर
पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वाट्सएप नंबर पर दो अगस्त को एक मैसेज आया। जिसमें सीएम योगी आदित्य नाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि धमकी भरा मैसेज आने पर 112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार की शिकायत पर FIR कर ली गई। आरोपी के विषय में जानकारी जुटाने के लिए वॉट्सऐप को पत्र लिखा गया है। साइबर सेल की मदद से भी उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

शाम को आया था मैसेज
पुलिस के मुताबिक, शाम को यूपी 112 के वाट्सएप नंबर पर शहीद खान नामक से एक मैसेज आया। जिसमें यूपी के सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा विभाग की सभी टीमों को सूचना देने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।

इसे भी पढ़े   कोल्हापुर में विवादित वाट्सएप स्टेटस के बाद बवाल,दो गुटों के बीच पथराव के बाद लगा कर्फ्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *