नई दिल्ली। पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत में लोगों के घुसने के मामले पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं। सीमा हैदर का मामला अब तक पूरी तरह से ठंडा भी नहीं पड़ा कि इस बीच एक और युवती पाकिस्तान से भारत आई हैं।
पाकिस्तान से भारत आई एक और लड़की
सामान चोरी होने का युवती ने किया दावा
जांच में जुटी एंजेसियां
ट्रेन में मिली थी युवती
लड़की का नाम हयात बी है और वो पाकिस्तान के कराची की रहने वाली बताई जा रही है। हाल ही में निखिल नाम के एक समाजसेवी को लड़की देहरादून से मुरादाबाद आने वाली ट्रेन में मिली थीं। इसके बाद निखिल ने इसको लेकर जीआरपी मुरादाबाद को जानकारी दी। मामले को लेकर फौरन ही एजेंसियां हरकत में आई और इसको लेकर जांच में जुट गईं। हयात की उम्र 17 साल बताई जा रही है।
दिल्ली में चोरी हुआ सामान
लड़की का कहना है कि वह नई दिल्ली में अपनी एक दोस्त से मिलने कराची से भारत आई है। वहीं, पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस दौरान रास्ते में युवती का सारा सामान भी चोरी हो गया। लड़की का कहना है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसका सामान चोरी हुआ, जिसमें उसके सारे डॉक्यूमेंट, फोन और फ्रेंड का एड्रेस भी शामिल था। इस बीच ही वह भटकते-भटकते देहरादून पहुंच गई थीं और यहां से ट्रेन में सफर कर मुरादाबाद आ रही थीं। इस बीच ही वह निखिल नाम के युवक को देहरादून से मुरादाबाद आने वाली ट्रेन में मिली थीं।
निखिल और युवती से पूछताछ
रिपोर्ट्स के अनुसार हयात ने बताया है कि वह करीब एक हफ्ते पहले भारत आई थीं। इस मामले में फिलहाल जीआरपी सक्रिय हो गई है और मामले में निखिल और युवती दोनों से ही पूछताछ कर रही है।
युवती भारत कैसे आई और यहां उसे किसके पास जाना है, वो यह साफ-साफ नहीं बता रही है। कभी युवती दिल्ली जाने की बात कहती है,तो कभी यह कहती है कि वह मुंबई के किसी रिश्तेदार के पास जाना चाहती है। निखिल के बताया कि हयात को किसी ने गलत सूचना दे दी थी कि उसे देहरादून से सीधे मुंबई की ट्रेन मिलेगी। इसलिए वह देहरादून पहुंच गई थी। उसने कहा था कि मुंबई में उसके कोई परिचित हैं। वो वहां चली जाएगी।
बताया ये भी कहा जा रहा है कि जीआरपी को उसके पास से किसी भी तरह का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसपर शक गहरा हुआ है। फिलहाल जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।