Updated on 17/June/2022 11:24:58 AM
अग्निपथ योजना के खिलाफ वाराणसी में उग्र प्रदर्शन पथराव
वाराणसी(जनवार्ता)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सेना की अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को तड़के नौजवानों की भीड़ ने कैंट स्टेशन, लहरतारा, चौका घाट काशी स्टेशन क्षेत्र में जबरदस्त पथराव कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। नौजवानों की भीड़ रोडवेज परिसर में घुस गई और वहां दर्जनों बसों के शीशों को पथराव कर चकनाचूर कर दिया।युवाओं के आंदोलन से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। युवाओं की उग्र व हिंसक भीड़ पथराव करते आगे बढ़ रही थी। भीड़ ने मोटरसाइकिल सवार लोगों दुकानों तथा ऑटो व चार पहिया वाहनों को भी निशाना बनाया।मीडिया को भी नही बक्शा गया। बाद में पुलिस द्वारा खड़े जाने पर भीड़ प्रदर्शन व पथराव करते हुए आगे बढ़ती गई। वे जहां-जहां गए अफरा तफरी का माहौल हो गया।
समाचार लिखे जाने तक उग्र विरोध प्रदर्शन जारी था।जिला प्रशासन व पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है तथा लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। ज्ञातव्य है की अग्नीपथ योजना के खिलाफ नौजवानों का उग्र प्रदर्शन पूरे देश में हो रहा है।