बीएचयू गेट पर छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन,आरोपियों के खिलाफ धारा बढ़ाने की मांग

बीएचयू गेट पर छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन,आरोपियों के खिलाफ धारा बढ़ाने की मांग
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | बीएचयू परिसर स्थित डाकघर के समीप रविवार की रात छात्रों और बाहरी युवकों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट का मामला सोमवार को भी गर्म रहा। आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाने की मांग को लेकर पीड़ित छात्र और उसके समर्थकों ने बीएचयू के लंका गेट पर प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

धरनारत छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया मगर असफल रहे। खबर लिखे जाने तक छात्रों का प्रदर्शन जारी था। छात्र पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे हैं। पीड़ित छात्र दीपक ने बताया कि वो रविवार शाम अपने दोस्तों साथ के डाकघर के समीप स्थित एटीएम से पैसा निकालने गया था।

इस दौरन दो बाइक से 6-7 की संख्या में अज्ञात युवक आए। बिना वजह गाली देने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसमें एक दोस्त सिर में पत्थर लगने की वजह से बेहोश हो गया। ईंट से उसके आंख के पास और चेहरे पर चोट लगी।

मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों ने दो बाहरी युवकों को पकड़ कर लंका थाने की पुलिस को सौंप दिया। छात्रों का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इससे आरोपी आसानी से छूट जाएंगे।
मारपीट में शिवम और दीपक घायल हैं। तहरीर के आधार पर लंका थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   प्रसूता की मौत मामले में नया मोड़,पीड़ित पक्ष पर दर्ज कराया गया केस,दो नामजद सहित 12 पर हत्या के प्रयास का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *