सूर्य देव की आरती,ओम जय कश्यप-नन्दन,ओम जय अदिति-नन्दन…

सूर्य देव की आरती,ओम जय कश्यप-नन्दन,ओम जय अदिति-नन्दन…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। सूर्यदेव की नियमित रुप से जल्दी उठकर उपासना करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि और सुख संपत्ति मिलती है। सूर्य की उपासना से व्यक्ति को नौकरी कारोबार में सफलता मिलती है। सूर्यदेव की नियमित अराधना करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है। सूर्य देव की लगातार उपासना करने के साथ साथ आपको सूर्यदेव की आरती भी करनी चाहिए।

सूर्यदेव की आरती।
जय कश्यप-नन्दन, ओम जय अदिति-नन्दन ।
त्रिभुवनतिमिरनिकन्दन भक्तहृदय चन्दन ।। टेक ।।

सप्तअश्वरथ राजित एक चक्रधारी ।
दुःखहारी सुखकारी, मानस मलहारी ।।

ओम जय कश्यप-नन्दन।।
ओम जय अदिति-नन्दन

सुरमुनिभूसुरवन्दित विमल विभवशाली ।
अघदलदलन दिवाकर दिव्य किरणमाली ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।।

सकलसुकर्मप्रसविता सविता शुभकारी ।
विश्वविलोचन मोचन भवबन्धनभारी ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।
ओम जय अदिति-नन्दन।

कमलसमूहविनाशक नाशक रूम तापा ।
सेवत सहज हरत अति मनसिज सन्तापा ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।
ओम जय अदिति-नन्दन।

नेत्र व्याधिहर सुरवर भू-पीड़ाहारी ।
वृष्टिविमोचन सन्तत परहित व्रतधारी ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।
ओम जय अदिति-नन्दन।

सूर्यदेव करुणाकर अब करुणा कीजै ।
हर अज्ञानमोह सब तत्त्वज्ञान दीजै ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।
ओम जय अदिति-नन्दन।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   खेत में मक्के के डनठल में बच्ची का मिला शव ग्रामीणों में आक्रोश- रेप की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *