युवक की मौत के मामले में तहसील प्रशासन ने अस्पताल किया सीज

युवक की मौत के मामले में तहसील प्रशासन ने अस्पताल किया सीज
ख़बर को शेयर करे

तहसीलदार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचकर अवैध रुप से चल रहे अस्पताल पर की कार्रवाई
जौनपुर। क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी अजीत गौतम को शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों कुछ लोगों द्वारा प्राइवेट अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उनसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के परिवार वालों ने चिकित्सक सहित तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को तहसीलदार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और अवैध रुप से चल रहे अस्पताल को सीज कर दिया।

सुरिस गांव निवासी अजीत पुत्र राम आसरे गांव में ठकठौलिया गांव निवासी मत्स्य पालक रमेश सोनकर के तालाब में पल रही मछलियों की रखवाली करता था गत शुक्रवार की शाम अजीत को गंभीर हालत में लेकर कुछ लोग गांव स्थित प्राइवेट डीके अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के पिता राम आसरे ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक सहित गांव के सतेन्द्र व लाला के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को तहसीलदार आशीष सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीके हॉस्पिटल पहुंचकर जांच किया तो पाया कि उक्त अस्पताल अवैध रुप से संचालित हो रहा है। टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया। फ़िलहाल आरोपी चिकित्सक फरार चल रहा है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   7 साल पहले तुर्की में हुई तख्तापलट की कोशिश,3000 विद्रोही सैनिकों को लिया गया था हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *