हैवान है कोलकाता रेप केस का आरोपी! बीवी के साथ भी की थी दरिंदगी,तब सजा मिलती तो बच जाती लेडी डॉक्‍टर की जान

हैवान है कोलकाता रेप केस का आरोपी! बीवी के साथ भी की थी दरिंदगी,तब सजा मिलती तो बच जाती लेडी डॉक्‍टर की जान
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना बेहद दर्दनाक है। डराने वाली है। अपने काम से थककर सोई एक जूनियर लेडी डॉक्टर के साथ इस कदर हैवानियत की गई कि सुनने वालों का भी कलेजा कांप जाए। दरिंदे संजय रॉय ने लेडी डॉक्टर के साथ पहले बलात्कार किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। महिला डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रही है कि उसके साथ संजय रॉय ने किस तरह दरिंदगी की। वहीं, इस केस के खुलने के बाद अब संजय रॉय की पूरी कुंडली भी खुलकर सामने आ गई है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि संजय कई शादियां कर चुका है लेकिन उसकी कोई भी पत्नी अब उसके साथ नहीं है। इनमें से एक बीवी के साथ उसने उस वक्त दरिंदगी की, जब वो तीन महीने की गर्भवती थी। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, केस की जांच कर रहे पुलिस अफसरों को संजय के खिलाफ कालीघाट पुलिस स्टेशन में उसकी पूर्व पत्नी की तरफ से दर्ज कराई गई दो साल पुरानी शिकायत मिली है। इस शिकायत के बारे में संजय की पूर्व सास दुर्गा देवी ने बताया कि जब उनकी बेटी तीन महीने की गर्भवती थी, तो वो हर दिन उसके साथ मारपीट करता था।

शिकायत हुई,लेकिन नहीं लिया कोई एक्शन
दुर्गा देवी के मुताबिक, ‘उन्होंने अपनी बेटी की ओर से 4 अगस्त 2022 को कालीघाट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत को दो बार आगे भी बढ़ाया गया, लेकिन संजय के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।’ ऐसे में साफ है कि अगर उस वक्त संजय के खिलाफ एक्शन लेकर उसे सजा दिलाई गई होती, तो आज कोलकाता की जूनियर डॉक्टर की जान बच जाती। बताया जा रहा है कि उस वक्त संजय के ऊपर पुलिस कल्याण बोर्ड के कुछ अफसरों की कृपा दृष्टि थी और उसी वजह से उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसे भी पढ़े   लखनऊ में टोना-टोटका के शक में भतीजे ने की चाचा की हत्या

कत्ल के बाद बेफिक्र होकर सो गया संजय
कोलकाता की जूनियर लेडी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या करने वाला संजय रॉय अब सलाखों के पीछे है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, उसके चेहरे पर अपने किए का कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा। इस घटना को अंजाम देने के बाद संजय सीधे अपनी बैरक पहुंचा और सो गया। इसके बाद जब उसकी आंख खुली तो उसने खून से सने अपने कपड़े धोए, ताकि वो पकड़ा ना जा सके। जिस वक्त संजय को गिरफ्तार किया गया, वो बिल्कुल सामान्य था। पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूलने के बाद उसने ये भी कहा कि उसे फांसी पर लटका दो।

उस रात दो बार हॉस्पिटल आया था संजय
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि गुरुवार को संजय दो बार हॉस्पिटल गया था। पहले रात को 11 बजे और इसके बाद उसी रात साढ़े तीन बजे। हॉस्पिटल में संजय के एक दोस्त का परिचित भर्ती था और उसी को देखने के बहाने से वो हॉस्पिटल में घुसा था। पुलिस में सिविल वॉलंटियर होने की वजह से अस्पताल में आते वक्त उससे कोई पूछताछ नहीं होती थी। संजय कोलकाता के साल्ट लेक में सिटी पुलिस की चौथी बटालियन की बैरक में रहता था। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद संजय शुक्रवार सुबह बैरक में ही जाकर सो गया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *