इस थाना क्षेत्र में बदमाशों और लुटेरों का बोलबाला,पुलिस पड़ताल तक ही सीमित

इस थाना क्षेत्र में बदमाशों और लुटेरों का बोलबाला,पुलिस पड़ताल तक ही सीमित
ख़बर को शेयर करे

-थाना क्षेत्र में लगातार होती जा रही हत्या,हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य अवैध कारोबार

वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमछा काशी राज अपार्टमेंट के समीप कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार पिता पुत्र को धक्का मारते हुए दोनो को गोली मारकर जेवरात भरा बैग 130 ग्राम सोना लूटकर बड़े आराम से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी जोन,एसीपी भेलूपुर सहित लंका और भेलूपुर पुलिस पहुंचे। जहाँ पुलिस अपनी पुरानी परंपरा (जांच पड़ताल) में जुटे रही।

वही दोनों पिता पुत्र को घायल अवस्था में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के अनुसार पिता पुत्र की स्थिति खतरे से बाहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सोनी (46) गुरुधाम कॉलोनी निवासी दीपक सोनी पिछले 20-25 वर्षों से चौक इलाके के गोविंदपुरा में रहने वाले आभूषण व्यापारी के यहां पर कार्यरत हैं। जिसमें रविवार की अलसुबह वह महानगरी मुंबई से ट्रेन से लौटकर कैंट स्टेशन पहुँचे और अपने पुत्र आर्यन (18) को फोन करके बुलाया और स्कूटी से सवार होकर घर की ओर जाने लगे। इसी दौरान कमच्छा काशी राज अपार्टमेंट के समीप पहुंचने पर एक कार सवार चालक ओवरटेक करके रोकने लगा। इसके बाद स्कूटी रुकी नहीं और तेज हो गई। यह देख कार सवार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार कर पिता पुत्र को गिरा दिया। जिससे वह घायल हो गए। गिरने के बाद कार सवार बदमाश नीचे उतरे और दोनो को पीटने लगे। इस बीच दीपक के पास बैग भरा जेवरात था। जिसको बचाने के लिए वह लग गया और जोर जोर से मदद के लिए आवाज लगाने लगा। जब बदमाशों ने अपने को फंसता देखा तो दोनों पिता और पुत्र के ऊपर गोली चलाकर जेवरात से भरा बैग को लेकर रथयात्रा की तरफ से फरार हो गए।

इसे भी पढ़े   ओपनिंग के लिए उतरे जायसवाल-गिल,टीम इंडिया की दमदार शुरुआत,जिम्बॉब्वे को…

स्थानीय लोगों कहना है कि पुलिस सुस्त होती जा रही है और बदमाश मस्त होते जा रहे हैं। तभी तो चलती हुई सड़क पर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया और आराम से चले गए। इस थाना क्षेत्र में बदमाशों और लुटेरों का बोलबाला है। इलाके में तभी तो लगातार हत्या, हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण यह घटना है। 

इस मामले पर जब जनवार्ता की टीम ने भेलूपुर एसीपी धनंजय मिश्रा से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है जल्द ही घटना का खुलासा होगा।

 घटना के कुछ घंटे के बाद ही पुलिस आयुक्त ने भेलूपुर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *