युवती ने नदी में लगाई छलांग
सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव स्थित मंगलवार की देर शाम ठेमा नदी के पुल से नीचे एक युवती ने छलांग लगा दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलवस्था में एक युवक ने नदी से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से दुद्धी सीएचसी भेज कर उपचार कराया। चिकित्सकों ने बताया कि हालात स्थिर है। युवती के परिजनों ने अस्पताल से अपने घर के लिए ले गए। उक्त घटना की चर्चा समूचे क्षेत्र में बनी रही।