गर्भवती पत्नी को गोद में लेकर पहुंचा पति:30 मिनट तक नहीं मिला स्ट्रेचर,हैरान हुई नर्स

गर्भवती पत्नी को गोद में लेकर पहुंचा पति:30 मिनट तक नहीं मिला स्ट्रेचर,हैरान हुई नर्स
ख़बर को शेयर करे

कौशांबी। कौशांबी के जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की हकीकत देखने को मिली,जिसका वीडियो सामने आया है। एक पति दर्द से कराह रही गर्भवती पत्नी को गोद में लेकर प्रसव कक्ष तक गया। काफी कोशिश के बाद उसे अस्पताल प्रशासन ने स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया। सीएमएस डॉ. दीपक सेठ ने प्रकरण में वीडियो की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

सरसवा ब्लाक के बख्शी का पूरा के रहने वाला संतोष कुमार मेहनत-मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता है। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे उसकी गर्भवती पत्नी अन्नू को प्रसव पीड़ा हुई। इलाज के लिए वह आनन-फानन में पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। इमरजेंसी से पता चला कि अभी स्ट्रेचर की कोई व्यवस्था नहीं है। मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे प्रसव कक्ष में जाने के लिए कहा।

नर्स ने भर्ती कर शुरू कराया इलाज
मजबूरी में संतोष दर्द से कराह रही पत्नी को अपनी गोद में लेकर लेबर वार्ड में पहुंचा। वार्ड में पहुंचने पर स्टाफ नर्स ने हैरानी जताते हुए मरीज को भर्ती करने की जगह दिखाई। वहां अन्नू का इलाज शुरू हो सका। अस्पताल में हुई इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

30 मिनट तक नहीं मिला स्ट्रेचर
पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में तैनात लोगों से स्ट्रेचर की मांग करता रहा, लेकिन आधे घंटे तक स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया गया। उसे पत्नी का दर्द नहीं देखा गया तो वह उसे गोद में लेकर लेबर वार्ड तक पहुंचा। वहां पर नर्स ने पत्नी को भर्ती करके इलाज शुरू किया।

इसे भी पढ़े   हिंदुस्तान पर वार बर्दाश्त नहीं करेंगे'अमेरिकी अरबपति की पीएम मोदी पर टिप्पणी से भड़के bjp

इमरजेंसी के लिए 4 स्ट्रेचर की सुविधा
सीएमएस डॉ. दीपक सेठ ने बताया कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी में चार स्ट्रेचर हैं। इन्हीं स्ट्रेचर से वार्ड में मरीजों को शिफ्ट किया जाता है। इमरजेंसी में मरीज ज्यादा आ जाने के कारण स्ट्रेचर खाली नहीं रहा होगा। कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद इमरजेंसी में स्ट्रेचर उपलब्ध न कराने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *