Updated on 04/April/2022 6:20:44 PM
वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह थानांतर्गत एफ सी आई के समीप सोमवार की सुबह सूरज जायसवाल निवासी रानीपुर का मोबाइल छीन कर बाइक सवार बदमाश भाग निकले।पीडित सूरज के अनुसार वह अपनी बहन के साथ स्कूटी पर जा रहा अभी वह एफ सी आई तिराहे के समीप पहुँचा तभी पीछे से पल्सर बाइक सवार तीन युवक उसका मोबाइल छीन कर ककरमत्ता आर ओ बी की तरफ भाग निकले। पीडित ने थाने पर तहरीर दे दी है।