PM और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

PM और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से धमकी देते हुए कहा था कि वो पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाकर उनकी हत्या कर देगा।

धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर कॉल कर इस बात का दावा किया था कि उसे दाऊद इब्राहीम गैंग ने पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने के लिए कहा है। इस शख्स को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस ने बताया, ‘शख्स ने दावा किया था कि गैंग ने उसे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के लिए कहा था। फोन करने वाले ने यह भी कहा था जेजे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

पहले भी पीएम और योगी को मिली थी धमकी
ये कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी को किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी हो। इसके पहले जुलाई 2023 में भी गोरखपुर के एक संजय कुमार नाम के 45 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया था। इस शख्स ने 112 हेल्पलाइन पर पर फोन कर पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में यूपी पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। इस शख्स ने अपने बारे में गलत जानकारी देते हुए बताया था कि वो भुजौली कॉलोनी का रहने वाला है और उसका नाम अरुण कुमार है बाद में पुलिस ने लोकेशन का पता लगाकर उसे गोरखपुर के हरपुर बुदहट के देवराड गांव से गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़े   चीन को नहीं पाकिस्तान पर भरोसा,नागरिकों की सुरक्षा के लिए सैन्य चौकी बनाने में जुटा 'ड्रैगन'

छोटा शकील के साथी के खिलाफ FIR दर्ज की
इसके पहले 20 नवंबर को मुंबई पुलिस ने भगोड़े अपराधी छोटा शकील के कथित सहयोगी रियाज भाटी के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली मामले में जेल से एक गवाह को धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। भाटी जबरन वसूली के मामले में मुंबई की एक जेल में बंद है,जिसमें शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रूट और पांच अन्य भी आरोपी हैं। मुंबई पुलिस ने मामले में ‘महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम’(मकोका) के प्रावधान लागू किए थे और सभी आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *