कंगाल बनाने पर उतरा करोड़पति बनाने वाला शेयर! रोजाना लग रहा लोअर सर्किट,कितनी गिर गई कीमत

कंगाल बनाने पर उतरा करोड़पति बनाने वाला शेयर! रोजाना लग रहा लोअर सर्किट,कितनी गिर गई कीमत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में कोई शेयर कितने दिन लगातार रिटर्न देगा,कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी लगातार अपर सर्किट लगता रहता है तो कभी लोअर सर्किट। ऐसा ही एक शेयर मार्केट में निवेशकों को रोजाना नुकसान दे रहा है। यह तब है जब इसने पिछले एक साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इसने देखते ही देखते निवेशकों को करोड़पति बना दिया था, लेकिन अब गंगा उल्टी बहने लगी है।

हम जिस कंपनी के शेयर का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड है। इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 73000% से ज्यादा रिटर्न दिया था। एक बार उठे इस शेयर ने गिरने का नाम ही नहीं लिया। लेकिन अब इसमें लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। सोमवार को यह 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1638.60 रुपये पर बंद हुआ।

कितना दिया था रिटर्न?
पिछले साल 10 दिसंबर 2023 को इसके शेयर की कीमत मात्र 3 रुपये थी। वहीं इस साल 10 दिसंबर को यह करीब 2198 रुपये पर था। ऐसे में इसने निवेशकों को एक साल में 73000% से ज्यादा रिटर्न दिया। वहीं दूसरी ओर इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4600 करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पहले इसका रिटर्न 97000 फीसदी से ज्यादा तक पहुंच गया था।

अब निवेशकों का कर रहा नुकसान
यह शेयर अब निवेशकों का नुकसान कर रहा है। इसमें 11 दिसंबर से गिरावट आनी शुरू हुई जो अभी तक जारी है। 11 दिसंबर को इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई थी। इस गिरावट के साथ यह 2198 रुपये से गिरकर करीब 2154 रुपये पर आ गया था।

इसे भी पढ़े   पहलवानों की धरना हुई ख़त्म

यह शेयर अब गिरकर 1638.60 रुपये पर है। ऐसे में देखा जाए तो पिछले 20 दिनों में इसमें 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है। इसमें लगभग रोजाना लोअर सर्किट लग रहा है। ऐसे में निवेशक इसे बेच भी नहीं पा रहे हैं।

क्या करती है कंपनी?
यह एक मीडिया कंपनी है। कंपनी ब्रॉडकास्ट, फिल्म, कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। इस कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 4157 करोड़ रुपये हो गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *