पिता के साथ अपने पूर्वजों का पिंडदान करने आए सारनाथ के सोनातालाब निवासी अतुल (14) पुत्र श्रवण कुमार की गंगा में डूब गया।
वाराणसी में आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद घाट पर शनिवार को पिता के साथ अपने पूर्वजों का पिंडदान करने आए सारनाथ के सोनातालाब निवासी अतुल (14) पुत्र श्रवण कुमार की गंगा में डूब गया। अतुल को पानी में डूबता देख पिता ने शोर मचाया, लेकिन जबतक घाट पर मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते तबतक वह गहरे पानी में समा गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर आदमपुर पुलिस और एनडीआरएफ व निजी गोताखोरों के साथ मिल कर अतुल की तवाश शुरु की, लेकिन दोपहर ढाई बजे तक अतुल का पता नहीं लग सका। अतुल के गंगा में डूबने की सूचना पाकर अन्य परिजन भी प्रह्लाद घाट पहुंच गए थें।