Wednesday, September 27, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंफिर धर्म परिवर्तन कराते पकड़ा गया युवक,इस तरह का तीसरा मामला

फिर धर्म परिवर्तन कराते पकड़ा गया युवक,इस तरह का तीसरा मामला

गोरखपुर। गोरखपुर के पिपराइच इलाके के महुअंवा खुर्द गांव में मंगलवार को प्रलोभन देकर लोगों को ईसाई बनाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि मंगलवार को धर्म सभा आयोजित कर ये लोग धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पकड़े गए आरोपी अखिलेश का नाम पिछली बार भी सामने आया था,लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजा था और अखिलेश को छोड़ दिया था।

पुलिस ने प्रधान ऋषिकेश की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन, जालसाजी, मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पकड़े गए आरोपी की पहचान में महराजी निवासी अखिलेश प्रसाद के रूप में हुई है।

प्रधान ने तहरीर में लिखा है कि गांव का अखिलेश प्रसाद कुछ दिन से गांव में खासकर अनुसूचित जाति के लोगों को रुपये, आराम की जिंदगी, मिशनरी स्कूलों में दाखिला, रोजगार जैसे लुभावने प्रलोभन देकर मनोवैज्ञानिक रूप से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है।

जो लोग उनके बहकावे में नहीं आ रहे हैं,उनको यह लोग कैंसर, पेट दर्द, कान बहना, गले में दर्द जैसी बीमारी बताकर सेवा भाव का नाटक रच रहे हैं। ताकि,वह धर्म परिवर्तन कर लें। पुलिस ने प्रधान के इसी आरोप के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

पिपराइच थाने में इस तरह का तीसरा मामला
धर्म परिवर्तन का आरोप तो अक्सर लगता है, लेकिन पुलिस की जांच में यह बात साबित नहीं हो पाती है। पिपराइच थाने में इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है। पुलिस ने छह महीने पहले भी इस तरह का केस दर्ज किया था। तब बाहर से आकर लोगों ने पिपराइच में डेरा डाला था।

इसे भी पढ़े   हुबली में पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रोड शो के दौरान कार के करीब तक पहुंचा युवक

इसके बाद 12 सितंबर को पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा था। अब एक बार फिर इस तरह का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस को धार्मिक पुस्तकें भी मिली हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर धर्म परिवर्तन कराने, जालसाजी और मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img