मालगाड़ी का इंजन सहित दो डब्बा पटरी से उतरने से पावर प्रोजेक्ट में मची खलबली
सोनभद्र। शक्तिनगर सोनभद्र एनसीएल खड़िया परियोजना से अनपरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट को कोयला ले जा रही मालगाड़ी का इंजन सहित दो डब्बा पटरी से उतरने से पावर प्रोजेक्ट में मची खलबली शक्ति नगर सोनभद्र रविवार को सुबह 11:00 के समीप एनसीएल खड़िया परियोजना से कोयला ले जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे वेपटरी होने के बाद आपस में टकरा गए इसके चलते इंजन भी बेपटरी हो गया। पावर प्रोजेक्ट के रेल पथ पर बासी बीना के पास हदसे की खबर से बिजलीघर प्रबंधन मैं खलबली मच गई। घटना के कुछ ही देर बाद राहत व बचाव कर शुरू कर दिया गया।