खनन व्यवसायी के घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान
सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली गांव स्थित अग्रवाल नगर में बुधवार की रात वरिष्ठ खनन व्यवसाई ताड़केश्वर केशरी के घर चोरों ने धावा बोलकर घर में रखे नकदी सहित जेवर पर हाथ साफ कर दिया।इस दौरान चोर बाउंड्री वाल फादकर घर के अंदर घुसकर मेन दरवाजे का ताला तोड़ कर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग डिलीट कर उसे बंद कर दिए।उसके बाद घर में बनी आलमारी के अंदर बने डिजीटल लाकर को तोड़कर उसमे रखे लगभग 80 हजार रुपये नकद सहित सोने की एक चेन, सोने की दो अंगूठी, सोने का कान का झुमका तथा सोने की नाक की बाली के साथ आलमारी में रखी कई कीमती साड़ी व सूट चोरी कर लिये।पीड़ित खनन व्यवसायी बुधवार की देर शाम अपने साढू के यहां पूरे परिवार के साथ किसी कार्य से वाराणसी गए हुए थे। वहीं गुरुवार की सुबह जब वापस आये तो घर के अंदर का नजारा देखकर हतप्रभ हो गए।चोरी की सूचना ओबरा पुलिस को दे दी गई है। वही इस घटना से नगर में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सवालिया निशान उठने शुरू हो गए है। सबसे बड़ी बात यह रही कि वह शाम को वाराणसी निकले और चोरों को इसकी भनक कैसे लग गयी।इसी प्रकार की चोरी नगर में हो रही है। जिससे लोगो में दहशत फैल रही है। बता दे कि इधर एक माह के अंदर कई चोरियां होने तथा पुलिस द्वारा खुलासा नहीं करने से व्यापारियों ने आक्रोश बढ़ रहा है।बीते 31 दिसम्बर को एक अन्य खनन व्यवसाई मुन्ना राय के यहां चोरों ने कमरे का ताला चटका कर लाखों रुपए नगदी के साथ ही कई लाख के गहनो पर हाथ साफ कर दिया था। यह चोरी ओबरा पुलिस के लिए एक चुनौती के रूप में थी। इस चोरी के मामले को लेकर ओबरा पुलिस काफी मेहनत करने के बाद भी खुलासा करने ने सफल नहीं रही।जिससे चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है।रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक से चोरी के खुलासे की मांग किया है।