चोरों ने पंचायत भवन का ताला चटकाकर किया इंवर्टर बैट्री पर हाथ साफ

चोरों ने पंचायत भवन का ताला चटकाकर किया इंवर्टर बैट्री पर हाथ साफ
ख़बर को शेयर करे

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत धरम्मरपुर पंचायत भवन में चोरों ने ताला चटकाकर इंवर्टर बैट्री चुरा लिया। जानकारी के मुताबिक बीते 27 जुलाई की रात को धरम्मरपुर स्थिति पंचायत भवन में चोरों ने ताला तोड़कर पंचायत भवन में रखा बैट्री इंवर्टर पर हाथ साफ किया। सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने देखा तो उनका होश उड़ गया। बताते चलें कि आये दिन किसी न किसी पंचायत भवन में चोरियां होती रहती है। घटना के संबंध में ग्राम प्रधान रेनू सिंह यादव करंडा थाना में तहरीर डालकर कार्यवाही की मांग की है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सिंधु जल समझौता को तोड़ सकता है भारत,क्या ये पाकिस्तान की मजबूरी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *