बेटी की शादी के लिए रखे लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

बेटी की शादी के लिए रखे लाखों के जेवरात ले उड़े चोर
ख़बर को शेयर करे

दुस्साहसिक तरीके से घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम, छानबीन में जुटी पुलिस:
सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोटा बस्ती में मंगलवार की आधी रात के बाद घुसे चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर, बेटी की शादी के लिए रखे लगभग 15 लाख के जेवरात उड़ा लिए। घर में रखी नगदी और मोबाइल भी उठाकर लेते गए। आरोप है कि सो रहे परिवार के लोगों पर स्प्रे छिड़क दिया गया जिससे वह गहरी नींद में चले गए। बुधवार की तड़के नींद खुली, तब परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जहां जरूरी जानकारी हासिल की। वहीं, फारेंसिक टीम की तरफ से भी जांच-पड़ताल की गई। पुलिस की तरफ से पीड़ित परिवार को जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिया गया है और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोटा बस्ती निवासी विंध्यावासिनी सिंह ने बताया कि उन्होंने दो-तीन साल में बड़ी बेटी की शादी करनी थी। इसको लेकर वह, अभी से तैयारियों में जुटे हुए थे। उनका आरोप है कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए लगभग 14-15 लाख का गहना खरीदकर, बक्से में रखा हुआ था। मंगलवार की रात वह उनकी मां, पत्नी और बच्चे रोजाना की भांति खाना खाने के बाद सोने चले गए। उनका कहना है कि रात 12 बजे के बाद घुसे चोरों ने सोए हुए लोगों पर कोई स्प्रे छिड़क दिया जिससे सभी लोग गहरी नींद में चले गए। इसके बाद चोरों ने ऑलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखी चार हजार की नकदी उठा ली। घर में रखे मोबाइल के साथ जेवरात वाला बक्सा उठाकर लेते गए। उन लोगों को घटना की जानकारी तब हुई, जब मंगलवार की अलसुबह जब उन लोगों की नींद खुली।

इसे भी पढ़े   'तुम्हारा बेटा नाजायज है',तानों से तंग आकर मां ने दबा दिया मासूम का गला

नींद खुलने पर देखी घर की हालत तो रह गए अवाक
नींद खुलने के बाद जब परिवार के लोगों की नजर घर के अस्त-व्यस्त हालत पर गई तो अवाक रह गए। देखा कि ऑलमारी खुली पड़ी थी। सामान इधर-उधर फेंका हुआ था। गहनों से भरा बक्सा गायब था। बाहर जाकर बक्से की तलाश की गई, कुछ दूरी पर स्थित हेलीपैड के पास बक्सा झाड़ियों के बीच फेंका मिला। तत्काल मामले की जानकारी शक्तिनगर पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करने के साथ ही, परिवार वालों से जरूरी जानकारी ली। दोपहर बाद पहुंची फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और लैब परीक्षण के लिए मौके से जरूरी नमूने उठाए। बताया जा रहा है कि परिवार वालों से पूछताछ और पास-पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस की तरफ से हिरासत वाले मसले पर अभी कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *