‘गौ मांस खाने वालों की भी हो सकती है घर वापसी’,दत्तात्रेय होसबोले ने कहा-‘भारत में रहने वाला हर शख्स हिंदू’

‘गौ मांस खाने वालों की भी हो सकती है घर वापसी’,दत्तात्रेय होसबोले ने कहा-‘भारत में रहने वाला हर शख्स हिंदू’
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में इन दिनों संघ का कार्यक्रम चल रहा है,इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले भी पहुंचे हुए हैं। इस कार्यक्रम में आए संघ के सदस्यों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए होसबोले ने कहा कि भारत में गौ-मांस खाने वालों की भी घर वापसी हो सकती है,क्योंकि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति जन्म से हिंदू है।

समाचार एजेंसी दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार्यवाहक ने कहा कि भारत में रहने वाली 600 से अधिक जनजातियां कहती थीं कि हम अलग हैं,हिंदू नहीं हैं, भारत विरोधी ताकतों ने उनको उकसाया था,इस पर गोलवलकर जी ने कहा कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हैं,क्योंकि हम वसुधैव कुटुंबकम को मानते हैं।

‘दिमाग नहीं, दिल चाहिए’
कार्यक्रम में बोलते हुए सरकार्यवाहक ने आगे कहा कि संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं,दिल चाहिए,केवल दिमाग से काम नहीं चलेगा,क्योंकि दिल और दिमाग बनाना ही संघ का काम है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज संघ का प्रभाव भारत के राष्ट्रीय जीवन में है।

‘राष्ट्रवादी है संघ’
कार्यक्रम में बोलते हुए सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है, बल्कि वह राष्ट्रवादी है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी नागरिक हिंदू हैं,क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे। उन्होंने कहा कि उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है,लेकिन उन सभी का डीएनए एक है।

‘भारत बनेगा विश्व गुरू’
सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही भारत एक दिन विश्वगुरू बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि संघ भारत के सभी मतों और संप्रदायों को एक मानता है।

इसे भी पढ़े   अडानी Case पर 3 दिन के लिए टली सुनवाई,SEBI को जांच के लिए मिला 3 महीने का समय

होसबाले ने कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थापना में आरएसएस की अहम भूमिका रही है। इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ.महेश चन्द्र शर्मा,अशोक परनामी और प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद थे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *